
नाबालिक का अपहरण करने वाला चौबट्टाखाल निवासी युवक कोटद्वार से गिरफ्तार ।
सतपुली । तहसील चौबट्टाखाल के अंतर्गत स्थानीय निवासी द्वारा 29 मई को राजस्व पुलिस चौकी पट्टी तलई-1 तहसील चौबट्टाखाल में अपनी नाबालिक पुत्री की गुमशुदगी दर्ज करायी । जिस सम्बन्ध मे राजस्व पुलिस चौकी में मुकदमा दर्ज किया गया और अपराध की गम्भीरता को देखते हुये विवेचना रेगूलर पुलिस को स्थानान्तरित की गयी । जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पी0 रेणुका देवी द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध पर तत्काल कार्यवाही कर थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैथवाल को निर्देशित किया।
थानाध्यक्ष सतपुली के नेतृत्व मे अस आई दीपा मल्ल की टीम द्वारा द्वारा अपहरणकर्ता युवक नीरज कुमार पुत्र शम्भू प्रसाद निवासी ग्राम माल्ड बड़ा पो0 देवराजखाल पट्टी पिंगलापाखा तहसील चौबट्टाखाल, पौड़ी गढ़वाल को बस अड्डा कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया ।
थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैथवाल ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है । साथ ही बताया कि युवक ने पूछताछ में बताया कि युवक दिल्ली में होटल में नौकरी करता था और नाबालिक का अपहरण करने पर उसके द्वारा बाइक को बेचकर अपना खर्चा चलाया गया ।
पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक दीपा मल्ल, कांस्टेबल अर्जुन सिंह व महिला कांस्टेबल रश्मि रहे ।
0 Response to "नाबालिक का अपहरण करने वाला चौबट्टाखाल निवासी युवक कोटद्वार से गिरफ्तार ।"
एक टिप्पणी भेजें