
सतपुली–एकेश्वर मोटरमार्ग पर डंपर की बाइक से भिडंत, बाइक सवार की मौत
पौड़ी जिले के सतपुली–एकेश्वर मोटर मार्ग एक डंपर की बाइक से भिडंत होने पर बाइक सवार की मौत हो गई जबकि घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और तहसील प्रशासन अब घटना की जांच में जुटी है, सड़क हादसा आज सुबह 7:40 पर हुआ जब बाइक में सवार विजय ग्वाडी पुत्र वृजमोहन जो घोड़ी गांव लैन्सडाउन का निवासी है बाइक से सतपुली एकेश्वर मार्ग पर संगलाकोटी की तरफ जा रहा था तभी चौहान क्रेसर के पास संगलाकोटी से सतपुली की तरफ आ रहे डंपर से बाइक सवार से टकरा गया ।
हादसे में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई वहीं घटना के बाद से ही डंपर चालक फरार हो गया मामला राजस्व क्षेत्र का है अब घटना की जांच में तहसील प्रशासन जुट गया है वहीं मृतक के परिवार को सूचना देने के बाद पंचनामा की कार्यवाही पूरी की जा रही है।
0 Response to "सतपुली–एकेश्वर मोटरमार्ग पर डंपर की बाइक से भिडंत, बाइक सवार की मौत "
एक टिप्पणी भेजें