google-site-verification=fa3yz3ER-9JPg3xrzQdkgr41EDJNaU0ULYa0u4F4JeA अंकिता के हत्यारों को मिले सख्त सजा - पहाड़ी एकता मोर्चा - Swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखंड
अंकिता के हत्यारों को मिले सख्त सजा - पहाड़ी एकता मोर्चा

अंकिता के हत्यारों को मिले सख्त सजा - पहाड़ी एकता मोर्चा


 देहरादून: पूर्व लोकसभा प्रत्याशी  इं० डीपीएस रावत ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को बेहद दुखद करार देते हुए ऐसे अपराध करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा होने की पीएमओ से की मांग।

इं० डीपीएस रावत कहां की जब ऐसे लोगों को कहीं ना कहीं राजनीति में संरक्षण मिलता है तो अपराधियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं  और अपनी मनमानी से अपराध करने लगते हैं।  

उन्होंने कहा कि पिछले 22सालो से बीजेपी कांग्रेस की सरकार रही है और इनके कार्यकाल में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के पहाड़ी जिलों में भू माफियाओं ने अपने पैर जमाने शुरू किए जिसका खामियाजा आज पहाड़ के लोग भुगत रहे हैं अगर इन दोनों सरकारों की साफ नियत होती तो पहाड़ों में शक्त भू-कानून लगाते तो आज यह प्रदेश इन सभी समस्याओं से वंचित रहता आज बाहरी प्रदेश के भू-माफिया पहाड़ों में कई हजारों नाली जमीन खरीद चुके हैं और प्रदेश की सरकार केवल मौन व्रत कर बैठी है सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए इन भू-माफिया के खिलाफ और इससे उत्तराखंड के पर्यावरण को भी काफी नुकसान हो रहा है हमारे जंगल जमीन पानी बर्बाद हो रहे हैं।

इं० डीपीएस रावत कहां कि अंकिता हत्याकांड के  अपराधियों के खिलाफ सक्त व निष्पक्ष  तरीके से  सीबीआई से जांच होनी चाहिए  और ऐसी नजीर पेश करनी चाहिए कि ऐसी मानसिकता के लोग घिनौने अपराध करने से पहले सौ बार सोचे। हमें उत्तराखंड राज्य हमारी मातृ शक्ति के बलिदान से मिला है  पहाड़ की महिला स्वाभिमानी होती है उसके साथ ऐसी घिनौनी हरकत किसी भी तरह से बाहर के लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते उन्होंने कहा रिजॉर्ट संचालक को लेकर नियम बने उनका  यूपी सरकार के तरह सख्ती से पालन होना चाहिए।

0 Response to "अंकिता के हत्यारों को मिले सख्त सजा - पहाड़ी एकता मोर्चा"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise under the article