google-site-verification=fa3yz3ER-9JPg3xrzQdkgr41EDJNaU0ULYa0u4F4JeA काशीपुर में क्रशर स्वामी की गोली मारकर हत्या - Swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखंड
काशीपुर में क्रशर स्वामी की गोली मारकर हत्या

काशीपुर में क्रशर स्वामी की गोली मारकर हत्या


काशीपुर। घर के बाहर अखबार पढ़ रहे क्रशर मालिक की पिता की दो अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी। घायल अवस्था में परिजन उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में लाए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गोली मारकर हत्या की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

 गुरुवार की सुबह कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के जुड़वा नंबर 2 निवासी महल सिंह (65) पुत्र सिघारा सिंह अपने घर के बाहर अखबार पढ़ रहे थे। इस दौरान दो बाइक सवार उनके घर के बाहर रुके। कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद उन्होंने महल सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। और मौका पाकर वहां से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर परिजन भी घर से बाहर आ गए। परिजन महल सिंह को घायल अवस्था में काशीपुर के एलटी भट्ट सरकारी अस्पताल लाए। जहां इलाज के दौरान महल सिंह की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या का कारण एक क्रेशर से संबंधित संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार कुछ दिन पूर्व एक युवक ने सिगनल एप के जरिए फोन कर महल सिंह को जान से मारने की धमकी भी दी थी। एएसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि हत्या का कारण अभी अज्ञात है। मामले के खुलासे के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

0 Response to "काशीपुर में क्रशर स्वामी की गोली मारकर हत्या"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise under the article