google-site-verification=fa3yz3ER-9JPg3xrzQdkgr41EDJNaU0ULYa0u4F4JeA एकेश्वर महादेव इगासर कौथिक मेले का हुआ आयोजन - Swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखंड
एकेश्वर महादेव इगासर कौथिक मेले का हुआ आयोजन

एकेश्वर महादेव इगासर कौथिक मेले का हुआ आयोजन


एकेश्वर महादेव के तपस्वी स्थल पर पहली बार सांकृतिक कार्यक्रमों के साथ एकेश्वर महादेव इगासर कौथिक मेले का आयोजन किया गया। यह आयोजन मेला समिति द्वारा आयोजित किया गया। अयोजन का मकसद था कि प्रवासियों व स्थानीय लोगों को एक मंच में एकत्रित किया जाए। इसी के मध्य नजर एकेश्वर महादेव इगासर कौथिक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के प्रवासियों के साथ ही  ग्रामीण लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


 मेला समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि इस आयोजन का मकसद था कि पहाड़ की संस्कृति  व परंपरा को बचाया जाए। इसके साथ ही बच्चों को हमारी संस्कृति सभ्यता से अवगत कराया जाए। उन्होंने बताया कि पहली बार एकेश्वर महादेव की स्थली में इस तरह के भव्य मेले का आयोजन किया गया ।उन्होंने कहा की पहली बार आयोजित कार्यक्रम में प्रवासियों के साथ-साथ ग्रामीण लोगों ने भी बढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रवासी व ग्रामीण लोगों ने पहली बार आयोजित कौथिक को अपना समर्थन दिया है उससे वे सभी को विश्वास दिलाते हैं कि भविष्य में इसी तरह का मेला क्षेत्र में हर वर्ष आयोजित किया जाएगा। वहीं जिला पंचायत सदस्य आरती नेगी ने कहा कि वे मेला समिति व समस्त मेले में पहुंचे लोगों का धन्यवाद अदा करती हैं जिन्होंने इस मेले में पहुंचकर मेले की शोभा बढ़ाई। इस दौरान जागर के सरताज मंगलेश डंगवाल व हेमा नेगी कराशी  ने अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।


0 Response to "एकेश्वर महादेव इगासर कौथिक मेले का हुआ आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise under the article