
खोह नदी में डूबने से युवक की मौत. 20 दिन में दूसरी घटना
कोटद्वार। सिद्धबली मंदिर के समीप खोह नदी में डूबने से युवक की मौत…20 दिन के अंतर्गत दूसरी घटना सामने आई…जानकारी के मुताबिक श्री सिद्धबली मंदिर के समीप खोह नदी में नहाते वक्त डूबने से एक युवक की मौत हो गई है….घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बीते 31 मार्च को भी मेरठ निवासी 24 वर्षीय युवक की खोह नदी में डूबने से मौत हुई थी.. पूर्व में भी खोह नदी में डूबने से कई लोगो ने अपनी जान गंवाई है… उसके बाद भी कोतवाली पुलिस खोह नदी में प्रवेश/नहाने वालों पर रोक नही लगा पा रही….
पुलिस के मुताबिक दो युवक नजीबाबाद से कोटद्वार घूमने आए थे तभी नजीबाबाद निवासी रियाज 17 वर्षीय खोह नदी में नहाने गया….युवक के डूबने पर साथी युवक के सोर मचाने पर पहुँचे लोगों ने रियाज को बेहोसी की हालात में नदी से बाहर निकाल और बेस हॉस्पिटल कोटद्वार पहुँचाया…. जहां पर चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया….वही कोतवाली प्रभारी ने बताया कि खोह नदी में डूबने से नजीबाबाद निवासी युवक की मौत हो गयी… शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है…..
0 Response to "खोह नदी में डूबने से युवक की मौत. 20 दिन में दूसरी घटना"
एक टिप्पणी भेजें