google-site-verification=fa3yz3ER-9JPg3xrzQdkgr41EDJNaU0ULYa0u4F4JeA पुराहन वेलफेयर सोसायटी ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, खिर्सू में पुरस्कार वितरण एवं वंचित बच्चों की सहायता समारोह - Swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखंड
पुराहन वेलफेयर सोसायटी ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, खिर्सू में पुरस्कार वितरण एवं वंचित बच्चों की सहायता समारोह

पुराहन वेलफेयर सोसायटी ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, खिर्सू में पुरस्कार वितरण एवं वंचित बच्चों की सहायता समारोह

 


पुराहन वेलफेयर सोसायटी द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, खिर्सू में पुरस्कार वितरण एवं वंचित बच्चों की सहायता समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुराहन वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष सुधा मालकोटी उपस्थित रही । गरीब एकल माताओं के होनहार बच्चों को स्टेशनरी किट देते समय सुधा मालकोटी कुछ हद तक भावुक दिखी।

 सुधा मैलकोटी ने कहा कि हर बच्चा प्रतिभाशाली है और पुराहन वेलफेयर सोसाइटी यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि वह अपनी क्षमता हासिल करे।

0 Response to "पुराहन वेलफेयर सोसायटी ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, खिर्सू में पुरस्कार वितरण एवं वंचित बच्चों की सहायता समारोह "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise under the article