google-site-verification=fa3yz3ER-9JPg3xrzQdkgr41EDJNaU0ULYa0u4F4JeA स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र पुल्ड हाउस में पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन - Swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखंड
स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र पुल्ड हाउस में पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन

स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र पुल्ड हाउस में पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन


पौड़ी। बाल विकास परियोजना पौड़ी के अंतर्गत स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र पूल्ड हाउस में पोषण माह की गतिविधि का आयोजन किया गया। आयोजन में सुपोषित किशोरी सशक्त नारी की थीम पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा स्थानीय अनाज से खाद्य सामग्री तैयार करने के साथ ही मोटे अनाज, स्थानीय फल, सब्जी आदि की प्रदर्शनी लगाकर  महिलाओं ,बच्चों एवं किशोरियों को आहार में मोटा अनाज ,फल, सब्जी इत्यादि लेने हेतु प्रेरित किया गया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी आशा रावत  द्वारा पोषण माह की जानकारी देते हुए किशोरी, गर्भवती एवं धात्री माता और 0 से 6 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को किस तरह से  सुपोषित किया जाए, के बारे में बताया गया। 

 कार्यक्रम में सुपरवाइजर  सुषमा रावत व गीता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका, किशोरी बालिकाएं, महिलाएं, गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहेl

0 Response to "स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र पुल्ड हाउस में पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise under the article