
कल्जीखाल में ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाऐं। हार जीत तो लगी रहती है मेरा उन छात्र-छात्राओं को सन्देश देना चाहता हॅंू जो प्रतियोगिता में अपना स्थान नहीं बना पाते है लेकिन उनको आगामी प्रतियोगिता के लिए पूर्ण तैयारी करनी चाहिए तथा दमखम के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए। मैं आयोजको का भी धन्यावाद करता हॅूं कि जिन्होनें मुझे मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में आमन्त्रित किया है। मेरी ओर से इस शुभ अवसर पर बहुत-बहुत बधाई। हमेशा खेल को खेल भवना से खेला जाना चाहिए मेरा निर्णायक जजों से भी अनुरोध है कि वे निश्पक्षता के साथ परिणामों की घोषणा करें ।
100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्रियांशी नेगी राजकीय इण्टर कालेज साकनीखेत, द्वितीय प्रतिभा रावत राजकीय इण्टर कालेज मुण्डेश्वर,तृतीया आयुशी राजकीय इण्टर कालेज बड़खोलू एवं बालक वर्ग में प्रथम स्थान सुदर्शन जुयाल राजकीय इण्टर कालेज बिलखेत, द्वितीय कुलदीप राजकीय इण्टर कालेज मवाधार,तुतीया मंयक नैथानी राजकीय इण्टर कालेज पुरियाडांग रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अनीता बलूनी, राहुल नेगी, ब्लॉक समन्वयक अजय भारती, सह समन्वयक विजय नेगी, बबीता, संजय शर्मा, श्रवण कुमार, दिवाकर गुसाई, सहायक विकास अधिकारी (पं0) मेघराज सिंह,युवा कल्याण अधिकारी दिनेश नेगी,जिला उपाध्यक्ष जुनियर संगठन पौड़ी प्रेम प्रकाश कुकरेती,कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल,पूर्व कनिष्ठ प्रमुख अनिल,सामाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं एवं अध्यापक उपस्थित रहे।
0 Response to "कल्जीखाल में ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम "
एक टिप्पणी भेजें