
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, नेताओं ने कही ये बात
आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत, अरविन्द केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई।
पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया पोस्ट कि झूठ,साज़िशों के खिलाफ लड़ाई में सत्य की जीत हुई । एक बार पुनः नमन करता हूं बाबा साहेब की सोच को बाबा साहेब जी की सोच और दूरदर्शिता को नमन जिन्होंने 75 साल पहले ही मुक़ाबले मज़बूत कर दिया था।किसी भावी तानाशाह के मुक़ाबले मज़बूत कर दिया था।
आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया पोस्ट
लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी-नहीं चलेगी
झुकते हैं तानाशाह लड़ने वाला चाहि
अत्याचारी हुकूमत हौसलों को नहीं तोड़ पाई
जेल के ताले टूट गये अरविंद केजरीवाल छूट गये
ED,CBI और BJP के झूठे केस का पर्दाफ़ाश हो चुका है’
अब झूठ का पहाड़ गिर रहा है
0 Response to "दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, नेताओं ने कही ये बात "
एक टिप्पणी भेजें