google-site-verification=fa3yz3ER-9JPg3xrzQdkgr41EDJNaU0ULYa0u4F4JeA डीएम ने बाघ और गुलदार की सक्रियता को देखते हुए इन विद्यालयों में किया दो दिन का अवकाश - Swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखंड
डीएम ने बाघ और गुलदार की सक्रियता को देखते हुए इन विद्यालयों में किया दो दिन का अवकाश

डीएम ने बाघ और गुलदार की सक्रियता को देखते हुए इन विद्यालयों में किया दो दिन का अवकाश

 


विकासखंड द्वारीखाल के तहसील जाखणीखाल के अंतर्गत ग्राम ठागर के खोली तोक में शनिवार सुबह 7 वर्षीय बालक पर बाघ द्वारा हमला कर घायल कर दिया था । जिसका एम्स अस्पताल ऋषिकेश में इलाज चल रहा है । इसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है ।


क्षेत्र में बाघ और गुलदार की बढ़ती सक्रियता और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी पौड़ी  डॉ आशीष चौहान द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज कैंडुल ठाकुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कैंडुल, ठागर, डलग्वाडी,नेरुल ,बागी, हतनूड, पोगठा, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय हतनूड में सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया ।

0 Response to "डीएम ने बाघ और गुलदार की सक्रियता को देखते हुए इन विद्यालयों में किया दो दिन का अवकाश"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise under the article