google-site-verification=fa3yz3ER-9JPg3xrzQdkgr41EDJNaU0ULYa0u4F4JeA पौड़ी के बाल संरक्षण गृह में किशोर ने की आत्महत्या - Swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखंड
पौड़ी के बाल संरक्षण गृह में किशोर ने की आत्महत्या

पौड़ी के बाल संरक्षण गृह में किशोर ने की आत्महत्या


पौड़ी-बाल संरक्षण ग्रह प्रशासन की भारी चूक, 17 वर्ष किशोर ने फंदे से लटक कर दी अपनी जान। बता दे चले की पौड़ी शहर के गाडोली के समीप बाल संरक्षण गृह में एक नाबालिग ने आत्महत्या कर दी। सूचना के बाद  पुलिस और प्रसाशन की टीम मौके पर पहुंची है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह  ने बताया कि बाल संरक्षण गृह  पौड़ी में एक 17 साल के बालक ने आत्महत्या कर दी है उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता अभी नही लग पाया है उन्होंने बताया कि परिसर में लगे CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा है उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया गया है उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद व जांच के वाद आत्महत्या के प्रमुख कारण का पता चल पाएगा।

0 Response to "पौड़ी के बाल संरक्षण गृह में किशोर ने की आत्महत्या "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise under the article