google-site-verification=fa3yz3ER-9JPg3xrzQdkgr41EDJNaU0ULYa0u4F4JeA हैप्पी होम में आद्या गिलरा व दिव्य बेबनी रही अव्वल - Swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखंड
 हैप्पी होम में आद्या गिलरा व दिव्य बेबनी रही अव्वल

हैप्पी होम में आद्या गिलरा व दिव्य बेबनी रही अव्वल


कोटद्वार : मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। हैप्पी होम स्कूल जौनपुर के छात्र आद्या गिलरा ने 12वीं में 94.2 प्रतिशत व 10वीं में दिव्या बेबनी ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।विद्यालय के अधिकतम छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12वीं से विज्ञान वर्ग में आद्या गिलरा ने 94.2 प्रतिशत, मोहम्मद सुभान डाबर सैफी 87.2 प्रतिशत, निपुण शर्मा 85.2 प्रतिशत व अनुभव केष्टवाल ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वाणिज्य वर्ग में सिद्धम शर्मा ने सर्वाधिक 94 प्रतिशत अंक एवं सिमरन ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कला वर्ग में जिज्ञासा ने सर्वाधिक 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 10वीं से दिव्या बेबनी 95.4 प्रतिशत, प्रियांशी सक्सेना 94 प्रतिशत, रिद्धिमा 93.6 प्रतिशत, समीक्षा 90.4 प्रतिशत, अमनदीप कौर 90 प्रतिशत एवं तुषार अग्रवाल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के कक्षा 12वीं के 50 प्रतिशत विद्यार्थियों ने हिंदी विषय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। अंग्रेजी एवं शारीरिक शिक्षा विषय में अनेक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

0 Response to " हैप्पी होम में आद्या गिलरा व दिव्य बेबनी रही अव्वल"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise under the article