
सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आयोजित हुआ ऋण शिविर, ग्रामीणों को मिली बैंक ऋण संबंधी पूर्ण जानकारी।
पौड़ी विकासखंड कार्यालय के सभागार में ऋण शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी पौड़ी सौरभ हांडा ने की, ऋण शिविर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ विकासखंड के तमाम ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया जिन्हें समस्त बैंक कर्मी, ग्रामोत्थान परियोजना टीम सीएलएफ टीम समेत एनआरएलएम, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, पर्यटन समेत उद्योग विभाग ने ग्रामीणों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की हित में चलाई जा रही सरकारी स्वरोजगार योजनाओं को विभागवार बताया और योजनाओं के क्रियान्वयन लिए ऋण संबंधी जानकारी दी गई, जिससे ग्रामीणों को योजना के लिए बैंक ऋण लेने से पहले दस्तावेज समेत अन्य तमाम जानकारी पूर्ण रूप से प्राप्त हो पाए, शिविर में बैंक कार्मिक और प्रबंधकों ने ऋण की पूरी प्रकिया को बताया जबकि ग्रामीणों ने भी अपने सवाल और सुझाव इस दौरान साझा किए, कृषि विभाग ने किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी ग्रामीणों को दी जिसकी मदद से ग्रामीणों सफल काश्तकार बन पाएं, वहीं पशुपालन विभाग ने भी पशु पालन के लिए सरकारी योजना का फायदा उठाने की अपील पशुपालकों से की, मत्स्य विभाग ने भी मत्स्य पालन की जानकारी काश्तकारों को दी, उद्योग विभाग ने भी उद्योग स्थापित करने की प्रकिया को बताया कि बैंक ऋण की जानकारी दी जबकि पर्यटन विभाग ने दीन दयाल होमस्टे योजना की प्रकिया को बताया जिससे स्थानीय लोग स्वरोजगार स्थापित कर पाएं, खंड विकास अधिकारी पौड़ी सौरभ हांडा ने ग्रामीणों को अधिक से अधिक स्वरोजगार योजना से जुड़ने की अपील की बैठक में खंड विकास अधिकारी समेत ब्लॉक मिशन मैनेजर पौड़ी विजय सिंह समेत ग्रामोत्थान एम एंड ई मोहन और सीएलएफ स्टॉफ और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Response to "सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आयोजित हुआ ऋण शिविर, ग्रामीणों को मिली बैंक ऋण संबंधी पूर्ण जानकारी।"
एक टिप्पणी भेजें