google-site-verification=fa3yz3ER-9JPg3xrzQdkgr41EDJNaU0ULYa0u4F4JeA चारधाम यात्रा पर आने वाले पर्यटकों की हर सम्भव मदद कर पौड़ी पुलिस दे रही अपनी कुशल कार्यशैली का परिचय। - Swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखंड
चारधाम यात्रा पर आने वाले पर्यटकों की हर सम्भव मदद कर पौड़ी पुलिस दे रही अपनी कुशल कार्यशैली का परिचय।

चारधाम यात्रा पर आने वाले पर्यटकों की हर सम्भव मदद कर पौड़ी पुलिस दे रही अपनी कुशल कार्यशैली का परिचय।


नीलकंठ मंदिर के गर्भ गृह में ड्यूटी के दौरान पीआरडी हर्षमोहन को एक बच्चा परेशान मिला जो कि अपना नाम नैतिक पुत्र राहुल बता रहा था जो मंदिर में दर्शन के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ गया था। इस पर ड्यूटी पर नियुक्त पीआरडी जवान द्वारा उक्त बालक को चौकी पर लाया गया जहां पर पीए सिस्टम के माध्यम व सीसीटीवी के द्वारा बच्चे के परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से बच्चे को उसके परिजनों से मिलाया गया। परिजनों से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे हरियाणा से नीलकंठ महादेव दर्शन के लिए आए हुए थे और आज दर्शन के दौरान हमारा बच्चा हमसे बिछड़ गया था।


इसी क्रम में राजस्थान निवासी एक महिला द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर सूचना दी कि हम तीन दिन पूर्व ऋषिकेश जानकीपुल घूमने आए थे उसके बाद हम बद्रीनाथ यात्रा पर चले गये थे लेकिन जानकीपुल ऋषिकेश के पास मेरा बैग कहीं छूट गया था। उक्त महिला यात्री के बैग को जानकी पुल ड्यूटी पर नियुक्त मुख्य आरक्षी महिपाल द्वारा बैग को सभांल कर रखा गया था जिसे आज सकुशल महिला यात्री को लौटाया दिया गया। अपने बैग को वापस पाकर महिला पर्यटक द्वारा पौड़ी पुलिस का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

0 Response to "चारधाम यात्रा पर आने वाले पर्यटकों की हर सम्भव मदद कर पौड़ी पुलिस दे रही अपनी कुशल कार्यशैली का परिचय।"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise under the article