
तहसील चौबट्टाखाल के बमोली मेंकार खाई में गिरने से एक ही परिवार के 4 घायल
सतपुली। चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्रांतर्गत ऐकेश्वर विकासखंड के पाटीसैंण-नौगांवखाल मोटर मार्ग पर ग्राम बमोली के निकट एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 50 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। दुर्घटना में पति पत्नी और उनके दो बच्चे घायल हो गए।
राजस्व उपनिरीक्षक रिंकज रावत के अनुसार शुक्रवार को 10 बजे के आसपास पाटीसैंण से नौगांवखाल की ओर जाते हुए एक कार ग्राम बमोली के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर 50 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। दुर्घटना में नितिन भारती (43), चंद्रप्रभा (37) पत्नी नितिन भारती और उनके बच्चे अभिनव (15) और अनुष्का (11) निवासी देहरादून घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चारों घायलों को संयुक्त चिकित्सालय नौगांवखाल पहुंचाया। जहां से अनुष्का की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिवार देहरादून से अपने मूलगांव किमगड़ी (पोखड़ा) जा रहा था।
0 Response to "तहसील चौबट्टाखाल के बमोली मेंकार खाई में गिरने से एक ही परिवार के 4 घायल"
एक टिप्पणी भेजें