google-site-verification=fa3yz3ER-9JPg3xrzQdkgr41EDJNaU0ULYa0u4F4JeA गुलदार ने महिला को मार डाला, ग्रामीणों में आक्रोश, यहां का मामला - Swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखंड
गुलदार ने महिला को मार डाला, ग्रामीणों में आक्रोश, यहां का मामला

गुलदार ने महिला को मार डाला, ग्रामीणों में आक्रोश, यहां का मामला

 
पोखडा: पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक के डाबरा गांव में गुलदार ने हमला कर गोदांबरी देवी को मार डाला।ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार गुलदार इसी तरह हमला कर रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत है। इस घटना के बाद से लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि कई बार वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है। बावजूद अधिकारी को सतर्कता नहीं दिखा रहे हैं।


कांग्रेस के प्रदेश सचिव युवा नेता कवींद्र इष्टवाल ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों को कई बार गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की जा चुकी है। बावजूद अधिकारी एक कान से सुनकर दूसरे कान से बात को निकाल देते हैं। नतीजा आए दिन लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पोस्टमार्टम की व्यवस्था होनी चाहिए। किसी भी घटना में मृतक का पोस्टमार्टम के लिए 3 घंटे की दूरी तय कर कोटद्वार या पौड़ी जाना होता है। ऐसे में अंतिम संस्कार भी समय पर नहीं हो पाते है। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया जाए। गुलदार के हमले की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। इसको देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए। साथ ही क्षेत्र को गुलदार मुक्त कर जीरो जोन घोषित किया जाए।

उन्होंने कहा कि नौगांवखाल में सामुदायिक हॉस्पिटल होने के बावजूद भी आज तक पोस्टमार्टम हाउस नहीं बनाया गया। नतीजतन पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी या कोटद्वार भेजा जाता है। कहा कि अगर जल्द ही वन विभाग के अधिकारियों ने आवश्यक कदम नहीं उठाए  तो विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

0 Response to "गुलदार ने महिला को मार डाला, ग्रामीणों में आक्रोश, यहां का मामला"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise under the article