google-site-verification=fa3yz3ER-9JPg3xrzQdkgr41EDJNaU0ULYa0u4F4JeA पोखड़ा में महिला को निवाला बनाने वाली मादा गुलदार को शिकारी ने किया ढेर । - Swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखंड
पोखड़ा में महिला को निवाला बनाने वाली मादा गुलदार को शिकारी ने किया ढेर ।

पोखड़ा में महिला को निवाला बनाने वाली मादा गुलदार को शिकारी ने किया ढेर ।

पोखड़ा । पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड पोखड़ा के डबरा गांव में गोदम्बरी देवी को मारने वाली मादा गुलदार शिकारी द्वारा बंदूक की गोली से रात 8:00 बजे ढेर कर दिया गया । 

 आदमखोर मादा गुलदार जिस जिस जगह पर महिला को मारा था वहीं पर शिकार की तलाश में आयी जिस घात लगाकर बैठे शिकारी ने गुलदार का काम तमाम कर दिया ।
 गुरुवार की शाम को मुख्य वन जंतु प्रतिपालक जैसे सुहाग ने गुलदार को पकड़ने मारने के आदेश दिए थे इससे पूर्व ग्रामीणों ने काफी आक्रोश जताया था महिला को मारने के बाद गुलदार गांव के पास ही मंडरा रही थी । जिससे ग्रामीणों में भय भी बना हुआ था ।

0 Response to "पोखड़ा में महिला को निवाला बनाने वाली मादा गुलदार को शिकारी ने किया ढेर ।"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise under the article