
पोखड़ा में गुलदार ने महिला को बनाया निवाला
सतपुली। पोखड़ा में खेतों में काम कर रही एक महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया। महिला का शव घटनास्थल से सौ मीटर दूर बरामद किया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग की टीम ने मृतका का पंचनामा कर शव पीएम हेतु कोटद्वार भेज दिया। विकासखंड पोखड़ा की मजगांव ग्राम पंचायत के डबरा गांव में बृहस्पतिवार को घर से 50 मीटर दूरी पर स्थित खेत में काम कर रही गोदांबरी देवी (55) पत्नी ललिता प्रसाद को गुलदार उठा ले गया। महिला के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने गुलदार का पीछा किया, और महिला का शव घटनास्थल से सौ मीटर दूर जंगल से बरामद किया। घटना की सूचना पाकर तहसीलदार चौबट्टाखाल श्रेष्ठ गुनसोला और रेंजर दमदेवल सुचि चौहान मय टीम मौके पर पहुंची। जहां शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु कोटद्वार भेज दिया। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने नौगांवखाल चिकित्सालय में ही शव का पीएम करने के निर्देश दिए। लेकिन चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सक ना होने से परिजनों को मिलने वाले मुआवजे में तकनीकी पेचीदगियों के चलते शव पीएम के लिए कोटद्वार भेजा गया। रेंजर दमदेवल सुचि चौहान ने मृतका के परिजनों को अंत्येष्टि आदि के लिए मुआवजे की प्रथम किस्त 50 हजार रूपए नकद दिए। वहीं रेंजर दमदेवल ने बताया कि गांव में पिंजरा लगाने के साथ ही वन कर्मियों की गस्त लगवाई जा रही है, साथ ही उच्चाधिकारियों को शिकारी की तैनाती की संस्तुति की गई है। मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जिलाधिकारी और डीएफओ गढ़वाल से दूरभाष पर वार्ता कर क्षेत्र में शूटर तैनात करने, पिंजरा लगाने और परिजनों को तत्काल निर्धारित मुआवजा देने के निर्देश भी दिए। पर्यटन मंत्री ने दुर्घटना पर भी गहरा शोक भी जताया है।
0 Response to "पोखड़ा में गुलदार ने महिला को बनाया निवाला"
एक टिप्पणी भेजें