google-site-verification=fa3yz3ER-9JPg3xrzQdkgr41EDJNaU0ULYa0u4F4JeA पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पौड़ी नवल किशोर ने ग्रामीणों को बांटे मास्क सैनिटाइजर - Swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखंड
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पौड़ी नवल किशोर ने ग्रामीणों को बांटे मास्क सैनिटाइजर

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पौड़ी नवल किशोर ने ग्रामीणों को बांटे मास्क सैनिटाइजर

पौड़ी - पूरा देश जब कोरोना महामारी के गिरफ्त में हैं, आमजन मदद के लिए एक दूसरे की ओर देख रहा हो। ऐसी विपदा की घड़ी में जिन लोगों ने लोकधर्मी कार्य किया उनमें  "करुणामयी माता मंगला जी"  और  "श्रद्धेय भोले जी महाराज"  और उनका स्वंय सेवी संगठन "हंस फाउंडेशन" है पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पौड़ी *नवल किशोर* ने हंस फाउंडेशन का तहदिल से धन्यवाद देते हुए  कहा कि  जब आमजनों पर कोई विपत्ति आयी है तो हंस फाउंडेशन ने हर प्रकार से लोगो की सहायता की है ऐसे में 
 "माताश्री मंगला जी"  एवं "भोले जी महाराज सेवाभाव  समग्र विश्व के  देवभूमि उत्तराखण्ड के लिए उनके मन में असीम प्यार है। ।तभी वे इस धरती की सेवा में अपना अवदान करते हैं। यह हमारा परम सौभाग्य है कि हम उत्तराखण्ड से हैं, और यह हमारे लिए गौरवशाली बात है कि हमें माताश्री मंगला जी के सानिध्य में समाज सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।  कोविड महामारी के सकंट के इस काल में हम जीवनरक्षक उपकरण और औषधि आम आदमी तक पहुंचा सके यह हमारे लिए अभिभूत होने की बात है। 
   कोरोना महामारी के इस दौर में  "हंस फाउंडेशन"  ने आम जनों की मदद के लिए उत्तराखंड में कई केंद्र स्थापित कर रखें, जहां से जरूरत का सामान प्रदेश के विभिन्न भागों में पहुंच रहा है। जनपद पौड़ी में भी हंस फाउंडेशन द्वारा विभिन्न केंद्रों का संचालन सुचारू रूप से चल रहा है। ऐसा ही जनपद पौड़ी विधासभा के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों,  राजनैतिक/ समाजिक कार्यकर्ताओं और गांवों तक आमजन की मदद के लिए सहायता पहुंचाई  जारही है। 
   करुणामई माता मंगला जी का अनुपम आशीर्वाद हमेशा विधानसभा पौड़ी के लोगों को प्राप्त होता रहा है,  पौड़ी विधासभा में हमे  हंस फाउंडेशन की ओर से कोरोना बचाव के लिये  
,  थर्मोमीटर, बीपी मशीन, डिजिटल थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर,  मास्क  ऑक्सीमास्क, सर्जिकल मास्क,  एवं सैनिटाइजर आदि  सामग्री उपलब्ध कराई गई जिससे लोगो को कोरोना बचाव में मदद मिलेगी ऐसे में पौड़ी विधानसभा के लोग सदा हंस फाउंडेशन के आभारी रहेंगे

0 Response to "पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पौड़ी नवल किशोर ने ग्रामीणों को बांटे मास्क सैनिटाइजर "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise under the article