
पोखड़ा विकासखण्ड में ग्राम सेडियाधार किया गया सेनिटाइज।
पोखडा। विकासखंड पोखडा के अंतर्गत ग्रामसभा सेडियाधार को ग्राम प्रधान सुमन देवी द्वारा पूर्ण रूप से सैनिटाइज कराया गया । वही उनके द्वारा ग्रामीणों को मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए गए ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री धनेश्वरी देवी आशा कार्यकत्री विमला देवी के सहयोग से थर्मल स्कैनर से तीन सौ दो ग्रामीणों का तापमान नाप कर नोट किया गया जिसमें सभी लोग स्वस्थ पाए गए ।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी नामेंद्र चौहान, सहायक नोडल अधिकारी अमर सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान मनोज नोडियाल आदि उपस्थित रहे ।
0 Response to "पोखड़ा विकासखण्ड में ग्राम सेडियाधार किया गया सेनिटाइज।"
एक टिप्पणी भेजें