
तहसील सतपुली के गाँवों में क्वारनटीन सेंटर का उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने किया निरीक्षण
सतपुली | तहसील सतपुली उपजिलाधिकारी संदीप कुमार द्वारा खैरासैन,खैरा, लवाड और मलेठी गाँव में क्वारनटीन सेंटर निरिक्षण किया | जिसमे क्वारनटीन सेंटर न बनाये जाने और बने हुए सेंटर में खामी पाए जाने पर नोडल अधिकारी को लताड़ लगते हुए तुरंत सपष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं |
तहसील सतपुली के अंतर्गत आने वाले खैरासैन,खैरा, लवाड और मलेठी गाँव में उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने जाकर क्वारनटीन सेंटरों का निरिक्षण किया | जिसमे खैरासैन,खैरा, लवाड में क्वारनटीन सेंटर न बनाये जाने नोडल अधिकारी से स्पष्टीकरण माँगा गया है | साथ ही मलेठी गाँव में क्वारनटीन सेंटर में खामी पाए जाने पर नोडल अधिकारी को लताड़ लगते हुए तुरंत सपष्टीकरण माँगा |
इस दौरान उप जिलाधिकारी संदीप कुमार के साथ प्रभारी तहसीलदार सुधा डोभाल सहित प्रशासन टीम मौजूद रही
0 Response to "तहसील सतपुली के गाँवों में क्वारनटीन सेंटर का उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने किया निरीक्षण "
एक टिप्पणी भेजें