google-site-verification=fa3yz3ER-9JPg3xrzQdkgr41EDJNaU0ULYa0u4F4JeA अंकिता को न्याय दिलाने चौबट्टाखाल की सड़कों पर उतरी महिलाएं, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन । - Swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखंड
अंकिता को न्याय दिलाने चौबट्टाखाल की सड़कों पर उतरी महिलाएं, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन ।

अंकिता को न्याय दिलाने चौबट्टाखाल की सड़कों पर उतरी महिलाएं, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन ।


विधानसभा चौबट्टाखाल के अन्तर्गत तहसील चौबट्टाखाल में शनिवार को अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने के लिए महिलाएं सड़कों पर उतरी । महिलाओं ने आंगनबाड़ी संगठन जिलाध्यक्ष पूनम कैंतुरा के नेतृत्व में चौबट्टाखाल बाजार से होते हुए तहसील परिसर तक रैली निकाली । इस दौरान महिलाओं ने रैली के माध्यम से आरोपियों को फांसी देने के लिये जमकर नारेबाजी की । 

 तहसील में तहसीलदार के अनुपस्थित होने पर महिलाओं ने नाराजगी जताते हुये ज्ञापन देने से मना किया । उसके उपरान्त तहसीलदार ने मौके पर पहुँचकर ज्ञापन लिया ।

 महिलाओं ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को केस की सीबीआई जांच, वीआईपी गेस्ट का नाम सार्वजनिक, अंकिता का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट पर व पुलिस रिमांड की मांग की ।

तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला ने बताया कि श्रीनगर तहसील में चार्ज होने के कारण से मौके पर देरी से पहुंचे ।

इस दौरन विकासखंड पोखडा व एकेश्वर की आंगनबाड़ी सदस्य, महिला मंगल दल, आशा वर्कर व सामाजिक संगठन व राजनीतिक संघठन से जुड़े ग्रामीण मौजूद रहे ।

0 Response to "अंकिता को न्याय दिलाने चौबट्टाखाल की सड़कों पर उतरी महिलाएं, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन ।"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise under the article