
मुख्यमंत्री धामी द्वारा अंकिता के परिजनों से मुलाकात पर कांग्रेस महासचिव कविंद्र इस्टवाल का बयान।
मुख्यमंत्री धामी द्वारा अंकिता के परिजनों से मुलाकात पर कांग्रेस महासचिव कविंद्र इस्टवाल ने कहा की सुनने में आया है कि धामी द्वारा चुपके से हमारी पीड़िता बिटिया के परिवार को कुछ धनराशि दी गई.. हमें खुशी होती कि बिटिया के परिवार को खुले मन से आर्थिक मदद मिलती..
लेकिन इस तरह छुपके से किया गया कृत्य कई प्रश्न खड़ा करता है सत्ताधारी पार्टी पर..
कहीं vip का नाम उजागर न हो इसलिए आम जनता के दबाव को खत्म करने की राजनीति की गई?
या अकेले में पीड़ित परिवार पर दबाव की राजनीति की गई..
क्योंकि पहले भी यह हुआ है जब साक्ष्य को खत्म करने के लिए अँधेरे में बुलडोजर चालवया गया और अब वही छिपकर यह कार्य किया गया..
इसलिए इस पूरे मामले की जाँच सीबीआई करे, जिससे कि हर गैरकानूनी धंधा उजागर हो सके..
RSS से जुड़े नेताओं की पूर्व में की गई टिप्पणी भी पीड़ित परिवार को काफ़ी अपमानित करने वाली रही हैँ इसलिए सभी विषयों पर धयान भटकाने की कला से मुख्यमंत्री बाज आएं क्योंकि जनता सब देख और समझ रही है..
0 Response to "मुख्यमंत्री धामी द्वारा अंकिता के परिजनों से मुलाकात पर कांग्रेस महासचिव कविंद्र इस्टवाल का बयान।"
एक टिप्पणी भेजें