
पब्लिक इंटर कालेज लियाखाल में धूमधाम से मनायी लाल बहादुर शास्त्री व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती ।
देश आज भारत दो महान विभूतियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है,इस अवसर पर पब्लिक इंटर कालेज लियाखाल में लाल बहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया गया।(2 अक्टूबर) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती है. साथ ही देश भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयंती भी मना रहा है. दोनों महान हस्तियों ने अपने कार्यों और विचारों से देश और दुनियाभर के जनमानस पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमति शालिनि रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि अंग्रेजों को भारत से खदेड़ने में महात्मा गांधी की ओर से चलाए गए सत्याग्रह जन आंदोलनों की बड़ी भूमिका बताई वहीं, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में लाल बहादुर शास्त्री का भी महत्वपूर्ण योगदान है के बारे में छात्रों को अवगत कराया। साथ ही आज की दिन हुए रामपुर तिराहा कांड में शहीद हुए सभी शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमति शालिनि रावत, सुमन कली, विपिन गुसाईं, शैलेन्द्र गिरी, जयदीप विष्ट, वलवीर सिंह, सुमन ढौंडियाल, नरेन्द्र सिंह, मनीष नेगी, पृथ्वी पाल, बलवीर रावत आदि उपस्थित थे।।
0 Response to "पब्लिक इंटर कालेज लियाखाल में धूमधाम से मनायी लाल बहादुर शास्त्री व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती ।"
एक टिप्पणी भेजें