
सतपुली में स्वच्छता पर कला व सुलेख प्रतियोगिता आयोजित ।
सतपुली । 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाये जाने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत नगर पंचायत सतपुली में गांधी जयंती अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान व सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध विषय पर राजकीय इंटर कॉलेज में कला प्रतियोगिता व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सतपुली में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को नगर पंचायत अध्यक्षा अंजना वर्मा, अधिशासी अधिकारी सीमा रावत व स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर प्रेम सिंह रावत द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार वितरित किये गये ।
इसके साथ नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्षा अंजना वर्मा द्वारा एक जैविक ,अजैविक , व इलेक्ट्रॉनिक कूड़ा वाहन को पृथक पृथक निस्तारण के लिए हरी झंडी दिखाकर जनता को समर्पित किया गया।
साथ ही नगरवासियों से गीले सूखे कूड़े के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक कूड़े को भी पृथक से कूड़ा वाहन में डालने हेतु अपील की गई व सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को निकाय में प्रभावी रूप से लागू करने के लिए व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा की।
इस दौरान आशुतोष नौटियाल , रत्नेश बौंठियाल , प्रताप सिंह , आमोद सहित शिक्षक व छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
0 Response to "सतपुली में स्वच्छता पर कला व सुलेख प्रतियोगिता आयोजित ।"
एक टिप्पणी भेजें