
बद्री केदार सेना ने 2 अक्टूबर को उत्तराखंड क्रांति दल के प्रदेश व्यापी बंद को दिया अपना पूर्ण समर्थन-प्रतीक बिष्ठ,सेना अध्यक्ष
रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी । अंकिता हत्याकांड के बाद लगातार हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग राजनीतिक से लेकर गेर राजनीतिक दल लगातार करते आ रहे हैं। इसी के मद्देनजर 2 अक्टूबर को उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा पौड़ी की बेटी अंकिता को इंसाफ दिलाने के संबंध में पूर्ण रूप से उत्तराखंड बंद का आह्वान किया गया है। इसके मद्देनजर "बद्री केदार सेना" के अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट द्वारा भी उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्ण रुप से बंद को समर्थन दिया गया है।
बद्री केदार सेना के अध्यक्ष प्रतिक बिष्ट ने कहा कि जिस तरह से देवभूमि में पौड़ी की बेटी के साथ जघन्य अपराध हुआ है। उसके विरोध स्वरूप लगातार अंकिता को इंसाफ दिलाने की मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि "बद्री केदार सेना इस मुहिम में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इस लिए उन्होंने उत्तराखंड क्रांति दल के आह्वान पर प्रदेश में बंद को सफल बनाने में UKD को अपना पूरा समर्थन दिया है साथ ही प्रतीक बिष्ठ ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि वे प्रदेशव्यापी बंद को सफल बनाने में अपना अपना योगदान दें। जिससे सरकार पर दबाब बनाकर अंकिता के कातिलों को फांसी के तख्ते तक पहुंचा जा सकेगा।
0 Response to "बद्री केदार सेना ने 2 अक्टूबर को उत्तराखंड क्रांति दल के प्रदेश व्यापी बंद को दिया अपना पूर्ण समर्थन-प्रतीक बिष्ठ,सेना अध्यक्ष"
एक टिप्पणी भेजें