google-site-verification=fa3yz3ER-9JPg3xrzQdkgr41EDJNaU0ULYa0u4F4JeA मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत एक गंभीर घायल - Swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखंड
मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत एक गंभीर घायल

मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत एक गंभीर घायल


जनपद पौड़ी के द्वारीखाल ब्लाॅक के गूम घड़ालू मोटर मार्ग पर सड़क पर मैक्स दुर्घटना ग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। एक गंभीर रूप से घायल हो गये है।

गम्भीर घायल को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैलूसैण में उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए एम्स ऋषिकेश भेजा गया ।

 राजस्व उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार ने बताया की वाहन संख्या UK_07_TA_3896 सिलोगी बाजार से एक सवारी को लेकर गूम घड़ालू मोटर मार्ग लेकर जा रहे थे ।

दोपहर वाहन सड़क से 500 मीटर खाई में गिर जाने से मौके पर मौत हो गई। एक व्यक्ति की मौत एक गंभीर रूप घायल।

कोटद्वार मैक्स वाहन दुर्घटना ग्रस्त में वरगड़ी निवासी विशाल तड़ियाल 27 वर्ष की मौत हो गई है जो की मैक्स वाहन चालक बताया जा रहा है वहीं अनुज रावत कर्थी निवासी 17 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है। 

मौके पर राजस्व उप निरीक्षक- अमित कुमार सहित कर्मचारीगण- देवेन्द्र कुमार, विजय सिहं चौहान, नरेन्द्र सिहं मौजूद रहे।

0 Response to "मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत एक गंभीर घायल "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise under the article