
गढ़वाल लोक सभा सीट में पांच जिलों की 14 विधानसभा सीट में कितने मतदाता करेंगे वोट, जानें
गढ़वाल लोकसभा सीट में 13,69,324 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 6,99,365 पुरुष, 6,69,970 महिला और 16 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। वहीं, 30,354 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।
गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में पांच पर्वतीय जिलों पौड़ी, रुद्रप्रयाग व चमोली की संपूर्ण विधान सभा सीट, टिहरी जिले की देवप्रयाग व नरेंद्रनगर और नैनीताल जिले की रामनगर सीट मिलाकर 14 विधान सभा सीट हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि बदरीनाथ सीट में 1,02,145, थराली में 1,03,543, कर्णप्रयाग 94,522, केदारनाथ में 90,839, रुद्रप्रयाग में 1,04,784, देवप्रयाग में 84,643, नरेंद्रनगर में 91,264, यमकेश्वर में 90,014, पौड़ी में 90,792, श्रीनगर में 1,07,735, चौबट्टाखाल में 88,275 लैंसडौन में 79,441, कोटद्वार में 1,19,410 और रामनगर में 1,21,917 मतदाता हैं।
यह है खास तथ्य
सबसे ज्यादा मतदाता रामनगर सीट 1,21,917
सबसे कम मतदाता लैंसडौन सीट 79,441
महिला मतदाता 6,69,970
पुरुष मतदाता 6,99,365
18-19 आयु वर्ग के मतदाता 30,354
दिव्यांग मतदाता 16,072
85 प्लस आयुवर्ग के मतदाता 13,347
0 Response to "गढ़वाल लोक सभा सीट में पांच जिलों की 14 विधानसभा सीट में कितने मतदाता करेंगे वोट, जानें "
एक टिप्पणी भेजें