google-site-verification=fa3yz3ER-9JPg3xrzQdkgr41EDJNaU0ULYa0u4F4JeA भारतीय वायु सेना की टीम ने कोटद्वार में आयोजित शिविर में अग्निवीर योजना की दी जानकारी - Swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखंड
भारतीय वायु सेना की टीम ने कोटद्वार में आयोजित शिविर में अग्निवीर योजना की दी जानकारी

भारतीय वायु सेना की टीम ने कोटद्वार में आयोजित शिविर में अग्निवीर योजना की दी जानकारी


कोटद्वार। भारतीय वायु सेना मुख्यालय नई दिल्ली की टीम ने जीजीआईसी, जीआईसी कोटद्वार और आर्य कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित शिविर में छात्र-छात्राओं को अग्निवीर भर्ती योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।कार्यशाला में वायु सेना के नं. 2 वायुसैनिक चयन केंद्र नई दिल्ली के सार्जेंट सिद्दप्पा सीएस, कॉरपोरेल योगेंद्र पाल और महेश कुमार ने कहा कि किसी भी युद्ध की रीढ़ वायु सेना ही होती है। इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 में अग्निपथ योजना लागू की है। इसके तहत 17.5 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक के युवाओं की चार साल के लिए भर्ती होगी।

0 Response to "भारतीय वायु सेना की टीम ने कोटद्वार में आयोजित शिविर में अग्निवीर योजना की दी जानकारी"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise under the article