google-site-verification=fa3yz3ER-9JPg3xrzQdkgr41EDJNaU0ULYa0u4F4JeA जीएमओयू बसों के पहिये थमे, यात्रियों ने झेली फजीहत - Swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखंड
जीएमओयू बसों के पहिये थमे, यात्रियों ने झेली फजीहत

जीएमओयू बसों के पहिये थमे, यात्रियों ने झेली फजीहत


कोटद्वार।जीएमओयू प्रबंधन की ओर से 15 वर्ष की अवधि पूर्ण करने वाले वाहनों को संचालन से बाहर करने पर भड़के वाहन स्वामियों ने बुधवार से कंपनी मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना आरंभ करते हुए बसों का संचालन भी ठप्प कर दिया। इस कारण मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ की ओर जाने वाले यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी तो वहीं मैक्स वाहन चालकों ने मौके का बखूबी फायदा उठाया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वे स्वयं वाहन स्वामी और चालक भी हैं। कंपनी ने 15 वर्ष पूर्ण करने वाले वाहनों को संचालन से बाहर कर दिया है, जबकि सरकार की ओर से उन वाहनों के भी रखरखाव के आधार पर फिटनेस प्रमाणपत्र जारी किए ज हैं। अन्य कंपनियों में भी 15 वर्ष पूर्ण करने वाले वाहनों का संचालन किया जा रहा है। वहीं वाहनों का संचालन नहीं होने से उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। प्रबंधन की ओर से उनकी मांगों पर ध्यान न देने के कारण उन्हें धरना-प्रदर्शन पर बाध्य होना पड़ रह  पर वाहन स्वामियों ने कंपनी के वार्षिक चुनाव पूर्व की तरह मतदान से कराने, कोर्ट का निर्णय आने तक कंपनी संचालकों के चुनाव पर रोक लगाने, चुनाव समिति को भंग करने, कंपनी में पुराने वाहनों के संचालन पुनः शुरू करवाने, कंपनी में छोटे वाहनों के संचालन पर रोक लगाने और वाहन स्वामियों का दो प्रतिशत कमीशन उन्हें वापस करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसा न होने पर चक्का जाम को अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया जाएगा। धरना स्थल पर दलबीर सिंह, गुलाब सिंह, सुरेश कुमार, गजे सिंह रौथाण, कुलदीप सिंह रावत, देवेंद्र सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह रावत, प्रदीप सिंह रावत, विनोद कुमार, धर्म सिंह, मातबर सिंह रौथाण, कोमल सिंह, केशर सिंह, मनोहर सिंह, गणेश भट्ट, मदन सिंह और राकेश भट्ट सहित अन्य वाहन स्वामी शामिल रहे।

0 Response to "जीएमओयू बसों के पहिये थमे, यात्रियों ने झेली फजीहत"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise under the article