
दुगड्डा ब्लॉक के आंगनबाडीकेंद्रों में मनाया राष्ट्रीयकृत कृमि दिवस
कोटद्वार।दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत सभी आंगनबाडी केंद्रों में राष्ट्रीयकृत कृमि दिवस मनाया गया। हरसिहपुर एक आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता ऊषा गोस्वामी ने कृमि दिवस के बारे जानकारी देते हुए बताया की कृमि संक्रमण क्या हैं बच्चों को अक्सर पेट दर्द की शिकायत रहती है। बच्चों में पेट दर्द का एक प्रमुख कारण आंतों का संक्रमण है जो ज्यादातर आंतों के परजीवियों जैसे कीड़े के कारण होता है। कीड़े आंतों में रहते हैं और आपके बच्चे का पोषण खा जाते हैं। विभिन्न प्रकार के आंतों के कीड़े हैं जो कृमि संक्रमण का कारण बन सकते हैं, लेकिन सबसे आम हैं टेपवर्म, राउंडवॉर्म, पिनवर्म या थ्रेडवर्म और हुकवर्म।खाने से पहले हाथ धोना और नखुन साफ रखना शुद्ध भोजन करना गरम भोजन करना यह जानने के लिए भी दी और 1 साल से और 19 साल साल तक के बच्चों को कृमि की दवाई खिलाना ताकि बच्चे स्वस्थ रहें किरमी मुक्त भारत होगा।
0 Response to "दुगड्डा ब्लॉक के आंगनबाडीकेंद्रों में मनाया राष्ट्रीयकृत कृमि दिवस "
एक टिप्पणी भेजें