google-site-verification=fa3yz3ER-9JPg3xrzQdkgr41EDJNaU0ULYa0u4F4JeA रिखणीखाल में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में मुख्यमंत्री का दौरा 19 मई को प्रस्तावित - Swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखंड
रिखणीखाल में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में मुख्यमंत्री का दौरा 19 मई को प्रस्तावित

रिखणीखाल में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में मुख्यमंत्री का दौरा 19 मई को प्रस्तावित


आगामी 19 मई को विकासखण्ड रिखणीखाल में आयोजित बहुदेश्य शिविर में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा शुक्रवार दोपहर 3 बजे सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे उपजिलाधिकारी लैंसडौन के समन्वय से चयनित स्थल पर अपने विभागीय स्टॉल लगवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा, मुख्य चिकित्साधिकारी, पौड़ी को निर्देशित किया गया है कि वे बहुउद्देश्यीय शिविर/स्थल पर चिकित्सा शिविर लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि दिव्यांगता प्रमाणपत्र मौके पर ही जारी किये जा सके। 

विभागीय स्टॉलों की स्थापना हेतु जिलाधिकारी द्वारा परियोजना निदेशक डीआरडीए को इस बहुउद्देश्यीय शिविर/प्रदर्शनी के स्टॉल हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है ।

0 Response to "रिखणीखाल में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में मुख्यमंत्री का दौरा 19 मई को प्रस्तावित"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise under the article