google-site-verification=fa3yz3ER-9JPg3xrzQdkgr41EDJNaU0ULYa0u4F4JeA 7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए 1 शराब तस्कर को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार - Swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखंड
7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए 1 शराब तस्कर को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए 1 शराब तस्कर को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध लगातार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण में प्रभारी कोतवाली पौड़ी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दैनिक चेकिंग के दौरान गुरुवार को एक व्यक्ति जयकृत उर्फ जैकी निवासी- पौड़ी को  07 पेटी ( 192 पव्वे सोलमेट व्हिस्की, 48 हाफ सोलमेट व्हिस्की व12 बोतल सोलमेट व्हिस्की) अवैध शराब का परिवहन करते हुए अगरोड़ा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली पौड़ी पर आबकारी अधिनियम अभियोग दर्ज कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की गई। 

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राकेश चौधरी, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह शामिल रहे।

0 Response to "7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए 1 शराब तस्कर को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise under the article