
भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित
महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार द्वारा भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री, सूचना क्रांति के जनक और आधुनिक भारत के निर्माता स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि गंभीर श्रद्धा और भावनात्मक स्मरण के साथ मनाई गई।कार्यक्रम का आयोजन महानगर कांग्रेस कार्यालय, गोखले मार्ग कोटद्वार में किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में सबसे पहले स्वर्गीय राजीव गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखकर उनकी पावन स्मृति को नमन किया गया। तत्पश्चात आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने राजीव जी के व्यक्तित्व, विचारों और भारत के प्रति उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक स्वप्नद्रष्टा थे, जिन्होंने 21वीं सदी के भारत की नींव रखी।उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी, टेलीकॉम क्रांति, पंचायती राज, युवाओं के लिए वोटिंग की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष करने जैसे ऐतिहासिक निर्णयों से भारत को आधुनिकता की ओर अग्रसर किया। राजीव गांधी जी का मानना था – “भारत को यदि आगे बढ़ाना है, तो गांव, गरीब और युवा को मजबूत करना होगा।”उन्होंने भारत में कंप्यूटर और संचार क्रांति की शुरुआत की, जिससे भारत आज डिजिटल युग में अग्रणी बना।
उनकी पहल से ही देश में ग्रामीण सशक्तिकरण, महिला सहभागिता और सूचना का विकेंद्रीकरण संभव हो सका।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत जी ने की।
कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत ने राजीव जी के विचारों को आज के भारत के लिए प्रासंगिक बताते हुए कहा कि – “देश को आज फिर राजीव गांधी जैसे दूरदर्शी नेतृत्व की आवश्यकता है।”
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में , महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के अध्यक्ष संजय मित्तल,कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बिष्ट, सेवादल महानगर अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील दत्त सेमवाल, महासचिव बृजपाल सिंह नेगी, प्रदेश सचिव गणेश नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ कै. नंदन सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष साबर सिंह नेगी, महामंत्री शूरवीर सिंह खेतवाल, कार्यालय सचिव राजीव कपूर, संरक्षक विजय माहेश्वरी, संरक्षक हेमचंद पंवार, महामंत्री नीरज बहुगुणा, महामंत्री विनिता भारती, संरक्षक देवेंद्र सिंह नेगी, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह रावत सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा गया कि राजीव गांधी जी की सोच, आज के भारत में युवाओं के लिए प्रेरणा है।उनका जीवन एक ऐसा प्रकाशस्तंभ है, जो भारत को आगे बढ़ाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दिशा देता रहेगा।
0 Response to "भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित"
एक टिप्पणी भेजें