google-site-verification=fa3yz3ER-9JPg3xrzQdkgr41EDJNaU0ULYa0u4F4JeA तहसील सतपुली में बिना स्वीकृति के चल रहे हॉटमिक्स प्लांट को खनन विभाग ने किया सीज - Swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखंड
तहसील सतपुली में बिना स्वीकृति के चल रहे हॉटमिक्स प्लांट को खनन विभाग ने किया सीज

तहसील सतपुली में बिना स्वीकृति के चल रहे हॉटमिक्स प्लांट को खनन विभाग ने किया सीज


सतपुली तहसील के अमोठा के समीप नौगांव में बिना स्वीकृति के संचालित एक हॉटमिक्स प्लांट को खनन विभाग द्वारा सीज कर दिया गया है। खनन विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के निरीक्षण में प्लांट के बिना स्वीकृति संचालन किए जाने के साथ ही वहां उप खनिज भंडारण भी पाया गया।

बुधवार शाम जिला खनन अधिकारी राहुल नेगी के नेतृत्व में खनन व तहसील प्रशासन सतपुली की एक संयुक्त टीम नौगांव स्थित एक हॉटमिक्स प्लांट में स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंची। जिसमें प्लांट बिना स्वीकृति के संचालित पाया गया। जिला खान अधिकारी राहुल नेगी ने बताया कि गड्डघाट निवासी मुकेश बेलवाल ने एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि नौगांव में एक हॉटमिक्स प्लांट बिना स्वीकृति के ही संचालित हो रहा है। जिस पर तहसील व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हॉटमिक्स प्लांट के प्रतिनिधि हरीश बिष्ट व ऋषभ पंत भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रतिनिधियों ने बताया कि क्रेशर के संचालन की स्वीकृति को लेकर आवेदन किया गया है। लेकिन अभी स्वीकृति नहीं मिली है। नेगी ने बताया कि बिना स्वीकृति के ही ''मैं आरजी विल्डवेल हॉटमिक्स प्लांट नौगांव'' का संचालन किया जा रहा था। साथ ही यहां रोड़ी, ग्रिड व डस्ट का 3315 घनमीटर भंडारण भी पाया गया। जिला खान अधिकारी नेगी ने बताया कि उत्तराखंड स्टोन क्रेशर स्क्रीनिंग प्लांट, हॉट मिक्स प्लांट, रेड मिक्स प्लांट अनुज्ञा नीति 2021 और उत्तराखंड खनिज अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारी विवरतण नियमावली 2021 यथा संशोधित 2024 का खुला उल्लंघन किए जाने पर उक्त हॉटमिक्स प्लांट को तत्काल प्रभाव से सीज कर लिया गया है। साथ ही भंडारण किए गए उप खनिज को खुर्दबुर्द ना किए जाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

0 Response to "तहसील सतपुली में बिना स्वीकृति के चल रहे हॉटमिक्स प्लांट को खनन विभाग ने किया सीज "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise under the article